भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए क्रुणाल ने कहा कि टीम मैनेजमेंट उन्हे जिस क्रम में भी बल्लेबाजी करने को कहेगा वो पूरी तरह से तैयार हैं।

टीम में अपनी भूमिका पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”मैं नहीं सोच रहा मुझे कहां बल्लेबाजी करनी है और कब गेंदबाजी में आना है। मेरा फोकस बस इस पर है कि मेरे पास क्या है। सातवां, आठवां हो या चौथे, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी हो। मैं बस टीम में योगदान देना चाहता हूं, चाहे गेंदबाजी की हो या फिर बल्लेबाजी। इस वक्त तो अपने बल्लेबाजी क्रम के बारे में नहीं सोच रहा हूं।”

टीम के प्रदर्शन पर बोलते हुए क्रुणाल ने कहा,” पहले टी-20 में हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी रही, जिस तरह से सभी ने गेंदबाजी की। यह काफी अच्छा अनुभव था कि हमने अपने छोटे लक्ष्य को लगभग बचा लिया था। गेंदबाजी में हमारे लिए काफी पॉजिटिव चीजें सामने आई हैं। बल्लेबाजी में हमें और काम करने की जरूरत होगी।”

गौरतलब है कि क्रुणाल पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देते हुए एक विकेट लिया था। इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले धाकड़ कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी कहा था कि क्रुणाल की गेंदों का सामना करने में उन्हें काफी मुश्किल हुई थी।

Leave a comment