टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में शामिल किया जाता है. उन्होंने सीमित ओवर्स की क्रिकेट में ढेर सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. हिटमैन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं, लेकिन टेस्ट में उन्हें इतना मौका नहीं मिल पाया है.  

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा की तारीफ़ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं. साथ ही लक्ष्मण ने कहा कि रोहित विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की शानदार तरीके से अगुवाई करते हैं. साथ ही दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने माना कि रोहित का शुरूआती टेस्ट करियर उनके टेस्ट करियर की याद दिलाता है.  

लक्ष्मण ने कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं. विराट की गैर-मौजूदगी में वह काफी सफल रहे हैं. फ्रेंचाइजी (मुंबई इंडियंस) को 5 खिताब दिलाना आसान नहीं है.” 

उन्होंने आगे कहा, “रोहित का टेस्ट क्रिकेट में ‘स्टॉप-स्टार्ट करियर’ रहा है. उनका करियर मेरे करियर की याद दिलाता है. टेस्ट में बिना ओपनिंग के अनुभव के अचानक क्वालिटी गेंदबाजों के खिलाफ ओपनिंग करना आसान नहीं होता है. एक बार जब उनकी आंखें जम जाती हैं तो वह गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं.” 

Leave a comment