virat kohli century
कोहली को लेकर हुआ बड़ा खुलासा.

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पुणे में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 7 रन से पराजित किया. साथ ही नीला जर्सी वाली टीम ने 2-1 से सीरीज को भी अपने नाम कर लिया.

रोमांचक ‘फाइनल’ मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब दो शीर्ष टीम्स एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो मैच का रोमांच चरम पर होता है. साथ ही कोहली ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन की भी तारीफ की.

कोहली ने कहा, “जब दो टॉप की टीमें भिड़ती है तो मैच का रोमांच चरम पर होता है. सैम करन ने काफी अच्छी पारी खेली और मैच को इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया, लेकिन अंत में हार्दिक और टी नटराजन ने भारत को जीत दिला दी. अहम वक्त पर हमने कुछ कैच छोड़े, जो काफी निराश करने वाला था. कैच छोड़ने का नतीजा कई बार आपको भुगतना पड़ता है.”

मालूम हो कि इंग्लैंड के लिए स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने आखिर तक अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन वे इस कोशिश में नाकाम रहे. उन्होंने अंत तक एक छोर पर टिककर 83 गेंदों में 95* रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जमाए.

Leave a comment