भारतीय टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में खुद को दुनिया के सबसे विख्यात बल्लेबाजों में स्थापित किया है, जबकि हिटमैन को टेस्ट में लगातार मौके नहीं मिले. हालांकि, पिछले साल रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए कई शतक जड़ कीर्तिमानों की झड़ी लगाई थी. 

अब इस साल टीम इंडिया को द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां मेहमान चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन-तीन मुकाबलों की वन डे तथा टी20 सीरीज खेलेंगे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि रोहित का टेस्ट सीरीज में कंगारुओं के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहेगा. 

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में हर बल्लेबाज की परीक्षा होती है. मगर मेरा मानना है कि रोहित शर्मा शीर्ष क्रम पर सर्वाधिक मैच खेले हैं और उन्हें अब टेस्ट मैचों में भी सफलता मिली है. मैं समझता हूं कि इससे रोहित का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे." उन्होंने आगे कहा, "मुझे इसमें कोई शक नहीं कि उनके पास वह क्षमता और कौशल है, जिससे वह वहां की परिस्थितियों में सफल हो सकते हैं."  

Leave a comment