क्रिकेट के भगवान कहे जाने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के उभरते बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सचिन ने कहा कि उन्हें लाबुशेन में अपनी झलक नज़र आती है. बता दें कि लाबुशेन ने जब से पदार्पण किया है, तब से वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं साल 2019 में वे टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 11 मैचों की 17 पारियों में लगभग 65 के औसत से 1104 रन बनाए थे, जिसमें 7 अर्धशतक और 3 शतक शामिल थे. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 185 रन रहा. मार्नस के इस धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए सचिन ने अब उनकी जमकर तारीफ की है.

सचिन ने कहा, “मार्नस का फुटवर्क कमाल का है. मैंने कनकशन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशाने को उस समय देखा, जब जोफ्रा आर्चर की दूसरी गेंद उनके सिर पर लगी और फिर इसके बाद 15 मिनट उन्होंने बल्लेबाजी की थी. मैंने कहा था कि यह खिलाड़ी विशेष दिखता है.”

उन्होंने कहा, “इसमें कुछ तो बात है. उनका फुटवर्क अच्छा है, ये शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक होता है. अगर आप सकारात्मक नहीं सोच रहे हैं तो आपके पैर नहीं चल सकते. इसलिए मुझे स्पष्ट रूप से संकेत मिले कि यह लड़का मानसिक रूप से मजबूत है. मुझे उनमें अपनी झलक नज़र आती है.”

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी का ऐसे किसी युवा खिलाड़ी की तारीफ करना दर्शाता है कि मार्नस लाबुशेन लंबी रेस के घोड़े हैं, जो अपनी टीम के लिए भविष्य में बड़ा कारनामा कर सकते हैं.

Leave a comment