बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और समय के साथ उनके खेल में निखार आएगा. बता दें कि पंत बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में बड़ा धमाका करने में अब तक असफल रहे हैं. पहले टी20 में पंत की खराब विकेटकीपिंग और गलत डीआरएस का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा था और बांग्लादेश की टीम पहली बार टी20 में भारत को हराने में सफल रही थी. इतना ही नहीं अगले मैच में भी उन्होंने कई जगह निराश किया.

दूसरे टी20 में पंत ने आसान स्टंपिंग की, लेकिन विकेट के आगे गेंद पकड़ने के कारण यह नॉ बॉल हो गई. हालांकि, इसके बाद शानदार रन आउट और स्टंपिंग करके खुद से दबाव कुछ कम किया.

गांगुली ने कहा, “वह (पंत) शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें थोड़ा समय देने की जरूरत है, वह अच्छा करेंगे. वह धीरे-धीरे परिपक्व होंगे. आपको उन्हें समय देना होगा. भारतीय टीम ने गुरुवार को शानदार खेल दिखाया.”

गौरतलब है कि ऋषभ पंत को दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है, लेकिन अभी तक वो ‘माही’ वाली कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए हैं.

 

Leave a comment