मोहम्मद शमी
शमी ने मेजबान टीम के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हौल चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डैरिल कलिनन ने टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है। शमी ने मेजबान टीम के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हौल चटकाए। ऐसे में पूर्व प्रोटियाज क्रिकेटर ने शमी की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना शॉन पोलाक और जेम्स एंडरसन जैसे महानतम तेज गेंदबाजों से की।

54 साल के पूर्व क्रिकेटर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए मोहम्मद शमी की जबरदस्त गेंदबाजी की तारीफ की और कहा, “उनकी सीम पोजीशन बहुत शानदार थी। आज (मंगलवार) शमी को गेंदबाजी करते हुए देखने से मुझे शॉन पोलाक और जेम्स एंडरसन की याद आ गई। वे एक भी गेंद को खराब नहीं करते हैं। अगर आप स्ट्राइक पर हैं तो गेंद लगातार अलग-अलग वेरिएशन और बेहतरीन सीम पोजिशन पर फेंकी जाती है।”

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, ” ऐसे में आप लाइन और लेंथ का पता नहीं लगा पाते। मोहम्मद शमी लगातार नियंत्रण के साथ ऐसी जगह गेंदबाजी करते हैं, जहां आप यह तय नहीं कर पाते कि आपको आगे खेलना है या पीछे। वह आपसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि वह, जो कुछ भी कर रहे हैं उसके पीछे एक विचार प्रक्रिया है।”

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी स्विंग और सटीक लाइन और लेंथ से परेशान किया। 31 साल के भारतीय पेसर ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए।

Leave a comment