पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि स्टीव स्मिथ को कप्तान टिम पेन की अनदेखी करते हुए खुद फील्ड में बदलाव नहीं करना चाहिए था. पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल पर खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कप्तान टिम पेन की मौजूदगी में स्मिथ फील्ड में बदलाव करते दिखे थे. ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को पारी और 48 रन के अंतर से जीतने में कामयाब रही. स्मिथ ने भी चैपल के आरोप का जवाब दिया है.  

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद स्टीव स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगाया था. इसके साथ ही स्मिथ से दो साल के लिए कप्तानी भी छीन ली गई थी. अब वह अगले साल अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी दोबारा संभाल सकेंगे. चैपल ने कहा कि स्मिथ को फील्ड सेट नहीं करनी चाहिए, जैसा की वह सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कर रहे थे. 

इयान चैपल ने ‘मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा, “मैं आपको बताता हूं कि मुझे क्या देखना पसंद नहीं है, स्टीव स्मिथ कुछ फील्डरों को बदल रहे हैं. उन्होंने टिम पेन के साथ बातचीत की, वह उनसे ऑफ साइड में फील्डर की जगह बदलने की बात कर रहे थे, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि टिम पेन ने उस फील्डर को उतनी दूर भेजा जितना स्मिथ चाहते थे. स्मिथ फिर फील्डर को बदलने लगे, मुझे ये देखना बिलकुल पसंद नहीं लगा. इंग्लैंड में ऐसा होता था, लेकिन यहां भी यही हो रहा है जो गलत है.” 

डेली मेल से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने इयान चैपल के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि टिम पेन बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और वह उन्हें सिर्फ सलाह देते हैं. वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि टीम अच्छा प्रदर्शन करें. वह किसी को कम नहीं आंक रहे.

Leave a comment