team india crictoday
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मंगलवार से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने उतरना है.

इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से खेली जानी वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपनी तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मंगलवार से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने उतरना है. यह मुकाबला काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा. इस दौरान मेहमान टीम अपनी खामियों में सुधार करने की कोशिश करेगी.

वहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और फिलहाल वे इस संक्रमण से उबर रहे हैं. ऋद्धिमान साहा भी 24 जुलाई तक आइसोलेशन में हैं. टीम इंडिया में पंत और साहा के रूप में दो नियमित विकेटकीपर मौजूद हैं, लेकिन वे दोनों मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. ऐसे में कार्यवाहक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अभ्यास मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंटगन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

4 से 8 अगस्त, पहला टेस्ट मैच, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमशर

12 से 16 अगस्त, दूसरा टेस्ट मैच, लॉर्ड्स, लंदन

25 से 29 अगस्त, तीसरा टेस्ट मैच, हेडिंग्ले, लीड्स

2 से 6 सितंबर, चौथा टेस्ट मैच, केनिंग्टन ओवल, लंदन

10 से14 सितंबर, पांचवां टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

Leave a comment