ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जोड़ी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ‘कुलचा’ आगामी विश्व कप में विपक्षियों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगे. कंगारू खिलाड़ी ने माना कि कुलदीप और चहल की जोड़ी भारत के लिए अहम साबित हो सकती है.

उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं बताऊंगा कि मैंने कुलदीप से क्या कहा, लेकिन अनिल कुंबले ने पहली बार मुझे कुलदीप से मिलवाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में रवि शास्त्री और कोहली ने मुझसे कहा था कि मैं उनसे बात करूं. कुलदीप ने खुद मुझे मैसेज किया था और मिलने को कहा था, मैंने हामी भर दी थी. इसके बाद हम ने काम करना शुरू किया. मेरी कॉमेंट्री शुरू होने से पहले सुबह वह मेरे पास आते थे.”

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, “मैंने चहल के साथ भी कुछ समय बिताया है. विश्व कप में काफी कुछ मौसम पर निर्भर करेगा. अगर मौसम वैसा रहा, जैसा भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे के समय था तो इन दोनों का रोल अहम होगा.”

बताते चलें कि क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी विश्व कप का आगाज़ 30 मई से इंग्लैंड में होगा.

Leave a comment