भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी.

दादा ने ईडन गार्डन्स में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी. मुझे नहीं पता कि किसके स्थान पर, लेकिन उनकी कमी खलेगी.”

बता दें कि पंत ने हाल ही में संपन्न आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 37.53 के औसत और 162.66 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं. पंत के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है, जहां दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार गांगुली ने पंत की वकालत की है.

गौरतलब है कि आईपीएल के बाद अब बारी है आईसीसी वनडे विश्व कप के रोमांच की, जिसके आयोजन में आज से महज 16 दिनों का समय ही शेष है. क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ का आगाज़ 30 मई से मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगा. भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा.

Leave a comment