आईसीसी विश्व कप 2019 से पहले दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे अंगूठे में चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को टीम में जगह दी गई है. हालांकि उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 2018 में भारत के खिलाफ खेला था. बता दें कि फिलहाल मॉरिस मौजूदा आईपीएल संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

दूसरी ओर नोरत्जे ने टखने और कंधे की चोट से उबरने के बाद इस साल मार्च में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जहां वह फिर से चोटिल हो गए हैं. उन्हें नेट्स में अभ्यास के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. पुष्टि हुई है कि नोरत्जे को पूरी तरह से उबरने में 6 से 8 सप्ताह का समय लगेगा.

ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2019 में उनके औसत प्रदर्शन के बावजूद विश्व कप में खेलने का मौका मिला है. उन्होंने मौजूदा सीजन में 9 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं.

Leave a comment