रविवार को ‘क्रिकेट के मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो मेजबान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच होगा. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे से टकराएंगी. इससे पहले अंग्रेजी टीम के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने माना कि फाइनल में उन्हें खुद को दबाव मुक्त रखने में कोई परेशानी नहीं होगी. बता दें कि आर्चर इस विश्व कप में अब तक 19 विकेट चटका चुके हैं, जो इंग्लिश खेमे के लिए एक रिकॉर्ड भी है.

आर्चर ने कहा, “मैं कोशिश करता हूं कि किसी दबाव में नहीं आऊं क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आप गलती करने लगते हैं.”

आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर कहा, “ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भी, जब हम नाश्ता कर रहे थे तब मुझे नहीं लगा कि हमारी टीम किसी तरह के दबाव में है, जब हम मैदान पर उतरे तो हर किसी का ध्यान मैच पर था.”

इसके अलावा आर्चर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम किसी दबाव में हैं. ऐसी परिस्थितियों में आप जितना शांतचित रहेंगे उतना बेहतर करेंगे.”

उल्लेखनीय है कि विश्व कप 2019 से पहले इंग्लैंड को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, जहां अब ये टीम 27 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं उनके सामने न्यूज़ीलैंड की कड़ी चुनौती होगी.

Leave a comment