Parth Jindal ipl 2024
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया.

लखनऊ: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मैच में डीसी ने 20 रनों से जीत दर्ज की और वे अभी भी प्रतियोगिता में जीवित हैं. हालांकि, इस मैच के दौरान डीसी के मालिक पार्थ जिंदल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यहां पर उनके इस व्यवहार से फैंस भी खुश नहीं है.

यह भी पढ़ेंरोहित या विराट नहीं! हरभजन सिंह ने बताया इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

दरअसल, राजस्थान की पारी का 16वाँ ओवर चल रहा था और दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार गेंदबाजी करने के लिए आए. इसी ओवर में संजू ने ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री पर खड़े शाई होप ने कैच लपक लिया. इस मामले पर काफी विवाद हुआ और अंपायर पर भी सवाल उठाए गए. सैमसन का जब कैच पकड़ा गया तो जिंदल इसकी खुशी मनाने लगे और “ऑउट ऑउट है” चिल्लाने लगे. वे इस दौरान काफी आक्रामक दिखाई दे रहे थे और फिलहाल ये वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

कैच पकड़े जाने के बाद संजू बाहर जाने लगे लेकिन जब उनका ध्यान बड़ी स्क्रीन पर चल रहे रिप्ले पर गया तो वे वहीं पर रुक गए. इसके बाद वो अंपायर से बातचीत करने लगे लेकिन उन्हें कोई भी राहत नहीं मिली और मैदान से बाहर जाना पड़ा. सैमसन के विकेट पर जिंदल जिस तरह का व्यवहार कर रहे थे उसको लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

अगर संजू की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने से चूक गए. 29 वर्षीय ने इस मुकाबले में 46 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले. तो वहीं उनके अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका, जिसकी वजह से आरआर को हार का सामना करना पड़ा.

यहाँ पर देखें वीडियो-

पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में दिल्ली ने 221 रन बनाए थे. उनके लिए युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसी के साथ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें‘अगर वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते हैं तो मेरे लिए सबसे बड़ी हैरानी होगी’, जहीर खान ने इस टीम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान