Michael Clarke Crictoday
विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या बोले?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में नए कप्तानी की नियुक्ति को लेकर जद्दोजहद जारी है. याद हो कि कंगारू टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. 2017 में एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा जांच किए जाने के बाद पेन को दोषी पाया गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खेले में उथल-पुथल मच गई.

ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को खरी-खरी सुनाई है. उनका मानना है कि अगर सीए कप्तान के रूप में साफ-सुथरा खिलाड़ी ढूंढेगा तो 15 सालों तक उन्हें कप्तान बदलने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें | विराट कोहली और रवि शास्त्री के रिपोर्ट कार्ड पर क्या बोले कपिल देव?

कंगारू टीम को 2015 में आईसीसी विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान क्लार्क ने कहा, “मेरे समय में जाकर देखिए, रिकी पोंटिंग को देखिए. यदि ऐसा होता तो वह कभी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर पाते. वे शुरुआत में फंसे हुए थे. क्या इस वजह से आप उन्हें जिम्मेदारी नहीं देते? वह एक शानदार उदाहरण हैं. उन्होंने बताया है कि कैसे समय, अनुभव, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने और कप्तानी ने उन्हें बदला.”

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा था कि तेज गेंदबाज पेट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने का अब सही समय है.

Leave a comment