shoaib malik sana javed marriage
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक मशहूर पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद संग शादी के बंधन में बंध गए हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने हाल ही में तीसरी शादी करते हुए फैंस को चौंका दिया. उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है, जबकि इससे पहले उनकी दो शादियां हो चुकी थीं. सना ने शादी का ऐलान करते हुए साफ कर दिया था कि शोएब ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को तलाक दे दिया है. तीसरी शादी के बाद शोएब को सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा ट्रोल किया जा रहा है. सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी भी उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच, अब शोएब ने पहली बार इन सब पर प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें – क्या T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फाइनल हो चुके हैं 10 प्लेयर्स के नाम? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मलिक ने एक पॉडकास्ट में कहा कि आपका दिल जो कहता है, उसके अनुसार निर्णय लेना चाहिए. इसके अलावा पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि यह मत सोचो कि लोग क्या कहेंगे. आप अपने निर्णय लेते रहें.

शैडो प्रोडक्शंस पॉडकास्ट पर बोलते हुए 41 साल के शोएब मलिक ने कहा, “मुझे लगता है कि आपको वही करना चाहिए, जो आपका दिल आपसे कहता है. आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या कहेंगे. भले ही आपको यह समझने में सालों लग जाएं कि लोग क्या सोचेंगे, आगे बढ़ें और अपना काम शुरू करें. चाहे आपको 10 साल लगें या 20 साल. अगर आपको 20 साल बाद भी समझ में आए, तो आगे बढ़ें और इसे करें.”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोएब मलिक की तीसरी शादी से उनका परिवार भी नाराज है. उनकी शादी में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. हालांकि, शोएब के छोटे भाई ने उन्हें तीसरी शादी की शुभकामनाएं दीं.

शोएब मलिक ने 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी. ये शोएब की दूसरी शादी थी. उसके बाद उनका एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम इजहान है. तलाक के बाद दोनों ने बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी ली है. सानिया मिर्जा के पिता ने तलाक पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों सहमति से अलग हुए हैं और यह ‘खुला’ है. बता दें कि तलाक और खुला में कोई बड़ा अंतर नहीं है, जब एक महिला अपने पति से अलग होने का फैसला करती है. तब इसे ‘खुला’ कहा जाता है. अगर पुरुष अलग होने का निर्णय लेता है तो इसे ‘तलाक’ कहा जाता है.

वहीं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की पहली पत्नी आएशा सिद्दीकी थीं. मलिक ने 2002 में आयशा के साथ अपनी पहली शादी की थी. शोएब की पहली शादी का राज सानिया के साथ विवाह के दौरान खुला. शोएब और सानिया मिर्जा की शादी से पहले आयशा सिद्दीकी ने दावा किया था कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर की पहली पत्नी हैं.

दूसरी तरफ, मलिक की तीसरी पत्नी यानी सना जावेद के पहले पति को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी. समा टीवी के पॉडकास्ट में पाकिस्तानी पत्रकार नईम हनीफ ने एक नया खुलासा किया. नईम के अनुसार, उमैर जसवाल पर दबाव डाला गया था, ताकि वह अपनी शादी को सना से तोड़ दें. रिपोर्ट के मुताबिक, उमैर को तलाक के पेपर्स पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था. अगर वह ऐसा नहीं करते, तो उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं. यह भी दावा किया गया कि यदि उमैर सना को तलाक नहीं देते तो, उनके साथ कुछ भी हो सकता था. जसवाल को फोन कॉल्स पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. हालांकि, बाद में पाकिस्तानी सिंगर ने दबाव में आने के बाद अपनी पत्नी सना जावेद को तलाक दे दिया.

शोएब मलिक ने तीनों प्रारूपो में किया है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 1999 में अपने पदार्पण के बाद से 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. मलिक स्पिन गेंदबाजी की भी भूमिका निभाते हैं.

यह भी पढ़ें – Can India beat England without Virat Kohli? A SWOT Analysis Of Both Teams