shoaib malik sana javed marriage
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक मशहूर पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद संग शादी के बंधन में बंध गए हैं.

नई दिल्ली: पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद मौजूदा समय में सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी कर फैंस को चौंका दिया. हैरानी वाली बात यह है कि यह सना की दूसरी शादी है. इससे पहले वह साल 2020 में पाकिस्तान के मशहूर गायक उमैर जसवाल संग शादी के बंधन में बंधी थीं.

इतना ही नहीं, शोएब मलिक ने भी तीसरी बार निकाह किया है. इससे पहले उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से शादी की थी. यहां तक कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की पहली पत्नी आएशा सिद्दीकी थीं. मलिक ने 2002 में आयशा के साथ अपनी पहली शादी की थी. शोएब की पहली शादी का राज सानिया के साथ विवाह के दौरान खुला. शोएब और सानिया मिर्जा की शादी से पहले आयशा सिद्दीकी ने दावा किया था कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर की पहली पत्नी हैं.

यह भी पढ़ें – क्या T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फाइनल हो चुके हैं 10 प्लेयर्स के नाम? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

वहीं, अब उनकी तीसरी पत्नी यानी सना जावेद को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, समा टीवी के पॉडकास्ट में पाकिस्तानी पत्रकार नईम हनीफ ने एक नया खुलासा किया है. नईम के अनुसार, उमैर जसवाल पर दबाव डाला गया था ताकि वह अपनी शादी को सना जावेद से तोड़ दें. रिपोर्ट के मुताबिक, उमैर को तलाक के पेपर्स पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था. यदि वह ऐसा नहीं करते, तो उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं.

यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर उमैर सना को तलाक नहीं देते तो, उनके साथ कुछ भी हो सकता था. यानी जसवाल को फोन कॉल्स पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. हालांकि, पाकिस्तानी सिंगर ने दबाव में आने के बाद अपनी पत्नी सना जावेद को तलाक दे दिया.

कौन हैं सना जावेद?

सना जावेद एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं, जो उर्दू टेलीविजन पर दिखाई देती हैं. उनका जन्म 25 मार्च 1993 को सऊदी अरब के जद्दा में हुआ था. उन्होंने 2012 में शहर-ए-ज़ात से अपनी शुरुआत की और बाद में कई धारावाहिकों में दिखाई दीं. रोमांटिक ड्रामा खानी में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड मिला. सना जावेद को उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें PISA अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस (2018), Hum Award फॉर बेस्ट एक्ट्रेस (2019), Lux Style Award फॉर बेस्ट एक्ट्रेस (2020) शामिल हैं.

सना एक लोकप्रिय और सफल अभिनेत्री हैं. वह अपने खूबसूरत चेहरे, बेहतरीन अभिनय और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी कुछ प्रमुख फिल्में 100 (2018) और परवाज़ है जूनून (2022) हैं.

सना जावेद और उमैर जसवाल अपनी शादी के दौरान

कौन हैं उमैर जसवाल?

उमैर जसवाल एक पाकिस्तानी गायक, गीतकार और संगीत निर्माता हैं. उनका जन्म 20 दिसंबर 1986 को इस्लामाबाद में हुआ था. उन्होंने 2008 में रॉक बैंड क़यास के साथ अपने संगीत करियर की शुरुआत की. क़यास का पहला एल्बम ‘उस पार’ 2011 में रिलीज़ हुआ था. एल्बम के गीत ‘हलाक’ और ‘इंक़लाब’ हिट रहे. उमैर जसवाल ने कई हिट गाने रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें ‘तन्हा’, ‘उम्मीद’, ‘क़रीब’, ‘कमाल’, ‘बस एक बार’ और ‘कह दे’ शामिल हैं. उन्होंने कोक स्टूडियो सीज़न 5 और 9 में भी भाग लिया है.

कब हुई थी सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक की शादी?

शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा की शादी 12 अप्रैल 2010 को भारत के हैदराबाद में हुई थी. दोनों की शादी में भारत और पाकिस्तान की कई बड़े हस्तियों ने शिरकत की थी. दोनों की शादी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी. दोनों की शादी को लेकर पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई थीं. कुछ लोगों ने इस शादी को दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए एक सकारात्मक कदम माना था, जबकि कुछ फैंस ने इस शादी को लेकर आपत्ति जताई थी. शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा की शादी से एक बेटा हुआ है, जिसका नाम इजहान मलिक है.

यह भी पढ़ें – Can India beat England without Virat Kohli? A SWOT Analysis Of Both Teams