MS Dhoni csk
अगर धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते, तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. वह आखिरी कुछ ओवरों में तेजी से रन बना रहे हैं और अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में अच्छा योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बेहतरीन फॉर्म के बावजूद वह बहुत कम बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके कारण कैप्टन कूल की आलोचना भी हो रही है. धोनी के बचाव में कई जानकार इसे रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं, लेकिन अब इसके पीछे की वजह सामने आ गई है.

दरअसल, विश्व के नंबर एक फिनिशर रह चुके धोनी के पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई है और इसीलिए वह बल्लेबाजी के लिए नीचे उतर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पैर में चोट लगने के बावजूद भी धोनी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं और सूत्रों का कहना है कि उन्हें टॉप ऑर्डर से बाहर रहना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2024 की शुरुआत में माही को पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी. अगर चेन्नई के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे उपलब्ध होते, तो धोनी आराम लेने पर विचार करते, लेकिन कॉनवे की गैरमौजूदगी में एमएसडी के पास विकल्प बहुत कम थे.

सीएसके को खल रही है कॉनवे के कमी

याद हो कि धोनी आईपीएल 2023 में घुटने की चोट के बावजूद खेले थे, जहां उन्होंने अपनी कप्तानी में पीली जर्सी वाली टीम को पांचवां खिताब दिलाने में मदद की. हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्हें सर्जरी की आवश्यकता पड़ी. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोटक विकेटकीपर बैटर के घुटने की चोट में सुधार हो रहा है, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर उनकी गतिविधियां सीमित हैं. गौरतलब है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी बिल्कुल भी नहीं दौड़ते और उनकी पूरी तैयारी लंबे-लंबे छक्के लगाने की होती है.

हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें धोनी को सीएसके के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ देखा गया था. इस दौरान माही लंगडाते हुए नज़र आ रहे थे. ऐसे में रैना ने धोनी का हाथ अपने हाथ में लेकर उन्हें सीढ़ियों से नीचे उतारने में मदद की थी.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने भारत के सर्वश्रेष्ठ बैटर को दी चेतावनी, कहा ‘उनके खिलाफ रणनीति तैयार है’