shakib al hasan
दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस टीम के कप्तान नहीं होंगे. हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह ज़रूर मिलेगी.

दिल्ली: बांग्लादेशी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले एक क्रिकेट फैन को अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली. घटना का एक वीडियो, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें शाकिब को उस व्यक्ति का फोन छीनने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, जो फोटो लेने के लिए उनके पास आया था.

अनुभवी क्रिकेटर ने हाल ही में ढाका प्रीमियर लीग (PSL) 2024 में शेख जमाल धनमंडी क्लब (SJDC) के लिए खेला. यह घटना फतुल्लाह में सोमवार को प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के खिलाफ एसजेटीसी के मैच से पहले हुई.

टॉस से पहले, क्रिकेटर मुख्य कोच शेख सलाहुद्दीन और टीम के अन्य सदस्यों के साथ गहन बातचीत कर रहे थे, तभी एक प्रशंसक ने स्टेडियम में प्रवेश किया और हसन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. रुकावट से गुस्साए शाकिब ने फैन का फोन छीनने की कोशिश की और उसे मारने का इशारा किया. क्रिकेटर के रिएक्शन ने प्रशंसक को आश्चर्यचकित और हैरान कर दिया. इस प्रशंसक को ग्राउंड स्टॉफ का सदस्य बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने भारत के सर्वश्रेष्ठ बैटर को दी चेतावनी, कहा ‘उनके खिलाफ रणनीति तैयार है’

फैन के प्रति उनकी अप्रत्याशित प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई. कुछ उपयोगकर्ताओं ने बांग्लादेशी क्रिकेटर को ‘अभिमानी’ घोषित कर दिया. एक एक्स यूजर ने लिखा, “क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब सितारा.” एक एक्स यूजर ने एक वीडियो शेयर किया और पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “शाकिब विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब क्रिकेटर हैं.”

आपको बता दें कि प्राइम बैंक के खिलाफ मैच में शाकिब ने शहादत हुसैन दीबू और ज़ाकिर हसन के विकेट लिए और उनका गेंदबाजी प्रदर्शन 10-0-42-2 के का रहा.

ऐसा पहले भी हो चुका है

यह पहली बार नहीं है, जब किसी प्रशंसक को उनके अभद्र व्यवहार का अनुभव हुआ हो. क्रिकेटर से नेता बने शाकिब ने इस साल जनवरी में बांग्लादेश में चुनाव के दौरान एक प्रशंसक को थप्पड़ मार दिया था. यह घटना तब हुई, जब हसन अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर गए थे. उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को देखते हुए भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया, जब फैंस ने उन्हें धक्का दिया तो शाकिब ने पलटकर उस शख्स को थप्पड़ मार दिया.