राहुल द्रविड़
IND vs SL: तीसरे वनडे से पहले भारत को लगा झटका, ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण बाहर हुए राहुल

गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। अब भारत मेहमान टीम का सूपड़ा साफ़ करने के इरादे से रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम (Greenfield Stadium) में उतरेगा। मगर इस मैच से पहले नीली जर्सी वाली टीम के लिए एक बुरी खबर आई है।

दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच के लिए तिरुवनंतपुरम नहीं जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो द्रविड़ की तबीयत ठीक नहीं है और इसलिए वह कोलकाता से सीधे अपने घर निकल गए हैं।

दूसरे मैच से पहले टीम होटल में द्रविड़ को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हुई थी। हालांकि, वे मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। बंगाल क्रिकेट संघ ने द्रविड़ को डॉक्टर मुहैया कराया था और वह ठीक हो गए थे। मगर अब वे बैंगलुरू जाकर अपना पूर्ण ईलाज कराएंगे और अगर डॉक्टर उनको इजाजत देते हैं, तो वे 15 जनवरी को होने वाले मैच के लिए तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें | Pakistan to limit Babar Azam’s influence

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने महज दो दिन पहले 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। कोलकाता के टीम होटल में उन्होंने केक काट कर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। द्रविड़ को क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। वहीं, टीम इंडिया ने भी दूसरा ओडीआई जीतकर अपने हेड कोच को जन्मदिन का शानदार तोहफा दिया।

विराट और धोनी की बेटियों पर किए गंदे कमेंट – VIDEO

YouTube video
वनडे विश्व कप 2023 कहां खेला जाएगा?

भारत में।

Leave a comment