Pakistan Cricket Team
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने मुखर बयानों की वजह से अकसर चर्चा का विषय बने रहते हैं.

लखनऊ: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने मुखर बयानों की वजह से अकसर चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, वॉन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के उस फैसले की आलोचना की थी, जिसमें बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ मुकाबले से पहले स्वदेश वापस बुला लिया था. बता दें कि इंग्लिश खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए इंग्लैंड वापस बुलाया गया था क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी-20आई सीरीज खेलनी थी.

यह भी पढ़ें‘वो वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह हैं’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

वॉन ने इंग्लिश खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के बाद एक बड़ा बयान दिया. उनका मानना है कि अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान के बजाय आईपीएल के प्लेऑफ में खेलते तो आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बेहतर तैयारी करते. उनके इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वापस लौटने की सूची में जोस बटलर, विल जैक्स, सैम करन, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लिश बोर्ड के इस फैसले की आलोचना करते हुए क्लब पैरी फायर यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है.

यहाँ पर देखें वीडियो-

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने अपने सभी खिलाड़ियों को घर बुलाकर एक बड़ी चाल से चूक गए हैं. विल जैक्स, फिल सॉल्ट और जोस बटलर आईपीएल के प्लेऑफ मैच खेलते तो ये पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने से बेहतर होता. इसका मुख्य कारण वहां पर मौजूद दर्शक, उपेक्षा और बड़े मैचों का दबाव होता.”

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने आगे कहा कि “मैं पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट के पक्ष में हूं, लेकिन आईपीएल काफी दबाव से भरा हुआ है. खिलाड़ियों पर प्रशंसकों, मालिकों और सोशल मीडिया का भी भारी दबाव होता है. मुझे लगता है कि शायद बटलर नहीं लेकिन बाकी खिलाड़ी जैसे कि विल जैक्स और फिल सॉल्ट वहां पर रुक सकते थे. वे यहां पर रहकर टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करते और उन्हें हेडेंगली में जाकर टी-20 मैच खेलने के बजाय आईपीएल के प्लेऑफ के मैच खेलना चाहिए था.”

यह भी पढ़ेंबुमराह या मलिंगा नहीं! नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज