Justin Langer
ता दें कि उन्होंने लखनऊ के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की सलाह पर इस पद को लेने से मना किया है. दरअसल, मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

लखनऊ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से इनकार कर दिया है. बता दें कि उन्होंने लखनऊ के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की सलाह पर इस पद को लेने से मना किया है. दरअसल, मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन मांगे थे. आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2024 रखी गई है.

यह भी पढ़ें‘ड्रेसिंग रूम में उनकी क्लास लगानी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो IPL के लिए अच्छा नहीं होगा’, इरफान पठान ने क्यों दिया ऐसा बयान

भारत का हेड कोच बनने की रेस में लैंगर का भी नाम शामिल था लेकिन अब उन्होंने खुद को इससे दूर कर लिया है और टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने से मना कर दिया है. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी इस ऑफर को ठुकरा चुके हैं और उन्होंने इसके पीछे परिवार के साथ समय बिताने का हवाला दिया था. अब इसी कड़ी में जस्टिन लैंगर भी शामिल हो गए हैं. हालांकि, लैंगर ने बीबीसी से बातचीत के दौरान जो कारण बताया है, वो चौंकाने वाला है.

उन्होंने कहा, “मैं केएल राहुल से बात कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा, अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम की कोचिंग करते हुए दबाव और राजनीति है, तो टीम इंडिया के लिए इसे एक हजार गुना कर दें. भारतीय टीम की कोचिंग इसी तरह होती है.”

बता दें कि तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लैंगर से भी बीसीसीआई ने मुख्य कोच पद के लिए बातचीत की थी लेकिन उन्होंने अब इससे खुद को बाहर कर लिया है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पहली पसंद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच स्टीफन फ्लेमिंग बने हुए हैं और बीसीसीआई उन्हें मेन इन ब्लू की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है. तो वहीं तमाम दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि भारत का मुख्य कोच भारत का ही होना चाहिए और इसके लिए विदेशी कोचों की आवश्यकता नहीं है.

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून के बाद समाप्त होने वाला है और बीसीसीआई उनके कार्यकाल को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. हालांकि, अगर वो चाहे तो इस पद के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं लेकिन द्रविड़ भी अब इस पद पर काम करने के इच्छुक नहीं हैं और वो फिर से इसके लिए आवेदन नहीं करेंगे. इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर भी मुख्य कोच की भूमिका की रेस में शामिल हैं लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन इस पद पर चुना जाता है.

यह भी पढ़ें‘CSK के खिलाफ इस तरह जश्न मानकर आप IPL नहीं जीत सकते’, अंबाती रायुडू ने उड़ाया RCB का मजाक