Glenn Maxwell rcb ipl 2024
उन्होंने बल्ले से हर किसी को निराश किया है और ऐसे खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैक्सवेल को फटकार लगाने की गुहार लगाई है.

लखनऊ: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले से हर किसी को निराश किया है और ऐसे खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैक्सवेल को फटकार लगाने की गुहार लगाई है. बता दें कि बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मैक्सवेल एक खराब शॉट खेलकर शून्य पर ऑउट हो गए और इसके बाद उनके ऊपर पठान बहुत ही नाराज दिखाई दिए.

यह भी पढ़ेंIPL 2024 में KKR की सफलता का पूरा श्रेय गौतम गंभीर को देना सहीं नहीं है: मोहम्मद कैफ

मैक्सवेल ने इस सीजन आरसीबी के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया है और वो अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. 35 वर्षीय खिलाड़ी इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा है. ऐसे में उनके खराब सीजन को देखते हुए इरफान का मानना है कि आरसीबी की टीम मैनेजमेंट को मैक्सवेल को फटकार लगानी चाहिए और बेंगलुरु के ऐसे सीजन के लिए वो जिम्मेदार हैं. मैच की समाप्ति के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पठान ने स्टार ऑलराउंडर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, “आरसीबी ने इस मैच में 20 रन कम बनाए. अब ग्लेन मैक्सवेल को ड्रेसिंग रूम में फटकार लगानी चाहिए क्योंकि उस समय जिस तरह से उन्होंने शॉट खेला वो बिल्कुल भी नहीं बनता था. उन्हें आज ड्रेसिंग रूम में जाकर डांट लगानी चाहिए क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये आईपीएल के लिए अच्छा नहीं होगा. जिस तरह से उन्होंने शॉट खेला उसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. मैं इस दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर उनकी जगह दूसरा कोई खिलाड़ी होता तो उसका करियर अब तक समाप्त हो गया होता.”

अगर दाएं हाथ के बल्लेबाज की इस सीजन प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 10 मैच खेले हैं, जिसमें 5.78 की खराब औसत और 120.93 की स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 52 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा है. तो वहीं गेंदबाजी में 35 वर्षीय मैक्सवेल ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं.

एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया

एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर की टीम ने इसे 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में हार के साथ ही बेंगलुरु अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब राजस्थान अपना अगला मैच 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चेन्नई में खेलेंगे.

यह भी पढ़ें‘उनकी प्रतिभा की तुलना पैसों से नहीं की जानी चाहिए’ मिचेल स्टार्क को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बयान