Virat Kohli rcb
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस फ्रेंचाइजी के लिए साल 2008 से खेल रहे हैं और वे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरू हुए 17 साल हो चुके हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस फ्रेंचाइजी के लिए साल 2008 से खेल रहे हैं और वे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है लेकिन इसके बावजूद टीम टाइटल जीतने में विफल रही है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि अगर विराट को आईपीएल की ट्रॉफी जीतनी है तो उन्हें आरसीबी को छोड़कर दूसरी टीम में शामिल होना चाहिए.

यह भी पढ़ें ‘ड्रेसिंग रूम में उनकी क्लास लगानी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो IPL के लिए अच्छा नहीं होगा’, इरफान पठान ने क्यों दिया ऐसा बयान

पीटरसन का मानना है कि कोहली ऐसे महान खिलाड़ी हैं और वो कम से कम एक ट्रॉफी के हकदार हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में भी कोहली ने खूब अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद आरसीबी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी. दरअसल, बेंगलुरु ने इस सीजन की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और पहले 8 में से सिर्फ एक मैच अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में अविश्वसनीय रूप से वापसी की और लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. हालांकि, बुधवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उनका अभियान समाप्त हो गया. पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कई बार कहा है और फिर से यही कहूंगा कि दूसरे खेलों के महान खिलाड़ी सम्मान की तलाश में कहीं और जाकर टीमों को छोड़ देते हैं. एक बार फिर से विराट ने बहुत ही मेहनत की ऑरेंज कैप जीती लेकिन फिर भी टीम विफल रही. मैं टीम में उनके द्वारा लाए गए ब्रांडों और मूल्यों को समझता हूं लेकिन विराट कोहली एक ट्रॉफी के हकदार हैं. वो एक ऐसी टीम में खेलने के हकदार हैं जो उन्हें एक ट्रॉफी दिला सके.”

पीटरसन ने फुटबॉल के खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए आगे कहा कि “उस खेल में स्टार खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने के लिए क्लब बदल लेते हैं. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि विराट इस बारे में गहराई से सोचें. बेकहम, मेस्सी और रोनाल्डो जैसे महान फुटबॉलर भी अपने क्लब को छोड़ चुके हैं और अब कोहली को भी इस बारे में सोचना चाहिए.”

आईपीएल 2024 में विराट कोहली का कमाल का प्रदर्शन

35 वर्षीय ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी बल्लेबाजी का ही नतीजा रहा कि टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन कुल 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 61.75 की औसत और 154.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें‘CSK के खिलाफ इस तरह जश्न मानकर आप IPL नहीं जीत सकते’, अंबाती रायुडू ने उड़ाया RCB का मजाक