Steve Smith batting
दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारतीय पेसर के कायल हो चुके हैं और उन्होंने मयंक के खिलाफ बल्लेबाजी करने में दिलचस्पी दिखाई है.

दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के मौजूदा सीजन में अपनी तेज गति से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने कई बार 155+ किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए विपक्षियों के दिलों में खौफ भर दिया है. दाएं हाथ के गेंदबाज ने मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 3 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन को अपना शिकार बनाया.

इस दौरान यह देखना काफी मजेदार था कि मैक्सवेल बचपन से ही ऑस्ट्रेलिया की तेज़ और उछाल भरी पिचों पर खेलते आ रहे हैं, लेकिन मयंक की रफ्तार के आगे वह भी मात खा गए. कंगारू खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाज की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन बॉल का संपर्क अच्छी तरह से नहीं हो पाया और गेंद मिड ऑन पर खड़े निकोलस पूरन के पास गई. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और तेज रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए विपक्षियों को बैकफुट पर धकेल दिया और अपनी टीम की 28 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई. ख़ास बात यह है कि उन्होंने 2 दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया.

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारतीय पेसर के कायल हो चुके हैं और उन्होंने मयंक के खिलाफ बल्लेबाजी करने में दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने कहा कि वह स्टार तेज गेंदबाज का सामना करने के लिए उत्साहित हैं. इतना ही नहीं, स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भविष्य में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए यादव को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग भी उठाई है.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के इस युवा तेज गेंदबाज को इरफान पठान ने बताया अगला मिचेल स्टार्क

34 साल के स्टीव स्मिथ ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मयंक यादव को शामिल किया ही जाना चाहिए. मैं उनका सामना करने के लिए बेताब हूं.”

मयंक यादव दो मैचों में जीत चुके हैं प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

यह भी पढ़ें – अपनी ही टीम से सम्मान खो बैठेंगे हार्दिक पांड्या – इरफान पठान

21 साल के मयंक यादव ने इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत युवा पेसर ने दोनों ही मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध भी लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.