Mayank Yadav IPL 2024
उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और तेज रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए विपक्षियों को बैकफुट पर धकेल दिया.

दिल्ली: 21 साल के युवा पेसर मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपनी गेंदबाजी से आतंक मचा रखा है. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले मयंक ने मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विरुद्ध मैच में भी घातक गेंदबाजी की. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के इस तेज गेंदबाज ने अपनी कमाल की तेजी से आरसीबी के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के इस युवा तेज गेंदबाज को इरफान पठान ने बताया अगला मिचेल स्टार्क

उन्होंने शॉर्ट गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया. इसके बाद, रजत पाटीदार भी शॉर्ट बॉल पर आउट हो गए, वहीं उन्होंने कैमरून ग्रीन को 8वें ओवर में बोल्ड किया. मयंक ने इस ओवर में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली. यह इस सीजन की सबसे तेज गेंद है. साथ ही उन्होंने अपना रिकॉर्ड भी तोड़ा. इस गेंदबाज ने पिछले मैच में 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इतना ही नहीं, दाएं हाथ के पेसर आईपीएल के इतिहास में चार बार 155 kmph की रफ़्तार से ऊपर गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. शोएब अख्तर, ब्रेट ली, शॉन टैट, डेल स्टेन, जैसे तूफानी गेंदबाज आईपीएल में कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन भारतीय पेसर ने ऐसा कर दिखाया.

मैच के दौरान यह देखना काफी दिलचस्प था कि मैक्सवेल बचपन से ही ऑस्ट्रेलिया की तेज़ और उछाल भरी पिचों पर खेलते आ रहे हैं, लेकिन मयंक की रफ्तार के आगे वह भी मात खा गए. कंगारू खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाज की गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन बॉल का संपर्क अच्छी तरह से नहीं हो पाया और गेंद मिड ऑन पर खड़े निकोलस पूरन के पास गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मयंक यादव ने इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत युवा पेसर ने दोनों ही मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है.

यह भी पढ़ें – अपनी ही टीम से सम्मान खो बैठेंगे हार्दिक पांड्या – इरफान पठान

मयंक यादव ने LSG को दिलाई शानदार जीत

अगर मैच की बात करें तो, आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. आरसीबी को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई और लखनऊ ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया. अपनी टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मयंक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और तेज रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए विपक्षियों को बैकफुट पर धकेल दिया.