cummins hardik suryakumar
उन्होंने यही घटना मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बताई, तो वे हैरान रह गए.

दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने करियर में कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. उनकी गेंदबाजी से कई बल्लेबाज भी डरते हैं, लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि कमिंस के दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली टूटी हुई है. इस बात की जानकारी उन्होंने पहले ही दे दी थी. इसी बीच, जब उन्होंने यही घटना मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बताई, तो वे हैरान रह गए.

आईपीएल 2024 में सोमवार (6 मई) को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई ने 7 विकेट से मैच जीता. मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान कमिंस, हार्दिक और सूर्यकुमार चर्चा कर रहे थे.

वायरल वीडियो के मुताबिक, इस चर्चा के लोग यह नहींखिलाड़ियों को अपनी टूटी उंगली की कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर हार्दिक ने मुंह पर हाथ रख लिए और हैरानी जताई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब पैट चार साल के थे, तब एक घटना के दौरान उनके दाएं हाथ की उंगली कट गई थी. यह घटना तब घटी थी, जब उनकी छोटी बहन ने बाथरूम का दरवाज़ा बंद कर दिया था और उनका हाथ दरवाज़े में आ गया था. उस घटना के परिणामस्वरूप कमिंस ने अपनी उंगली का ऊपरी भाग हमेशा के लिए खो दिया और जैसे-जैसे वह बड़े होते गए, उन्हें इसकी आदत हो गई. खास बात यह है कि इस टूटी उंगली से उन्हें गेंदबाजी के दौरान भी फायदा होता है.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने भारत के सर्वश्रेष्ठ बैटर को दी चेतावनी, कहा ‘उनके खिलाफ रणनीति तैयार है’

IPL 2024 में ‘बर्थ डे बॉय’ कमिंस की कप्तानी में एसआरएच ने किया है शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 8 मई 1993 को सिडनी के वेस्टमीड में हुआ था. मौजूदा समय में वह आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले दो सीज़न में संघर्ष करने वाली हैदराबाद ने इस साल कमिंस के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है. हैदराबाद ने 11 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 5 में उन्हें हार मिली है. एसआरएच प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है.