Glenn Maxwell rcb ipl 2024
टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में उन्हें पहले 8 मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली थी लेकिन इसके बाद उनकी वापसी शानदार रही.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अभियान एलिमिनेटर में हार के बाद समाप्त हो चुका है. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में उन्हें पहले 8 मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली थी लेकिन इसके बाद उनकी वापसी शानदार रही. टीम ने लगातार 6 मुकाबले जीते और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. हालांकि, बुधवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले की बाधा को आरसीबी पार नहीं कर सकी और उन्हें 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन बेंगलुरु के लिए दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें‘ड्रेसिंग रूम में उनकी क्लास लगानी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो IPL के लिए अच्छा नहीं होगा’, इरफान पठान ने क्यों दिया ऐसा बयान

मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए बेहद खराब प्रदर्शन किया और इसी को देखते हुए भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मनोज तिवारी ने उनके ऊपर तीखा हमला बोला है. तिवारी का मानना है कि 35 वर्षीय को आईपीएल में कोई भी दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार रन बनाते हैं लेकिन यहां पर विफल हो जाते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन एक भी बार 50 से अधिक रनों का आंकड़ों को भी पार नहीं किया और इसी वजह से उनकी आलोचना हो रही है. क्रिकबज पर बातचीत के दौरान तिवारी ने मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “ग्लेन मैक्सवेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, जब वो इंडियन प्रीमियर लीग में आते हैं तो उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं. उन्हें लीग में कोई भी दिलचस्पी नहीं है और अगर इससे बाहर भी हो गए तब भी मैक्सवेल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दरअसल, उन्हें पैसे मिल रहे हैं और चेक भी आसानी से मिल जा रहे हैं. वो रात में मौज मस्ती करते हैं, हँसते हैं और तस्वीरें खिंचवाते हैं.”

बता दें कि एक समय पर आरसीबी के लिए इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें न के बराबर थीं लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी को और अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. हालांकि, एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके लिए ग्लेन मैक्सवेल भी जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने इस मैच में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ पहली गेंद पर एक खराब शॉट खेला और ऑउट हो गए. उनके विकेट की वजह से आरसीबी और भी मुश्किल में आ गई और वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके.

यह भी पढ़ें‘CSK के खिलाफ इस तरह जश्न मानकर आप IPL नहीं जीत सकते’, अंबाती रायुडू ने उड़ाया RCB का मजाक