Mayank Yadav IPL 2024
टीम की इस जीत में 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अहम भूमिका निभाई.

दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इयान बिशप चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) स्टार पेसर मयंक यादव को सीधे तेज गेंदबाज का अनुबंध सौंप दे. 21 वर्षीय मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के मौजूदा सीज़न में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए बैक टू बैक प्लेयर ऑफ़ द मैच के पुरस्कार जीते. इस दौरान उन्होंने अपनी गति से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, जहां एलएसजी के बोलर ने पिछले दो मैचों में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से ऊपर की गेंद फेंकी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मयंक को आईपीएल 2020 की नीलामी में लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन चोटों के कारण वह नहीं खेल पाए थे, जब यादव ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेला, तो वह भारत के अब तक के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बन गए. उन्होंने पीबीकेएस के खिलाफ पहले मैच में ही आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी, जो 155 kmph से ऊपर थी, आरसीबी के खिलाफ दूसरे मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल इतिहास में चौथी सबसे तेज गेंद (156.7 kmph) फेंकी.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के इस युवा तेज गेंदबाज को इरफान पठान ने बताया अगला मिचेल स्टार्क

इयान बिशप ने ट्वीट किया, “तेज गेंदबाजी अनुबंध सूची में छठा नाम जोड़ने के लिए और कुछ देखने की जरूरत नहीं है.”

इससे पहले, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने तेज गेंदबाजों के लिए बीसीसीआई अनुबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह इससे खुश हैं. बता दें कि भारतीय बोर्ड ने 2023/24 सीज़न के लिए सीनियर पुरुष टीम के लिए एनुअल रिटेनरशिप कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की, जिसमें चुनिंदा तेज गेंदबाजों के नाम शामिल हैं.

बिशप ने इस अनुबंध को एक बहुत ही अच्छा कदम बताया और कहा कि वह उस लिस्ट में उमरान मलिक का नाम देखकर उत्साहित थे. बिशप ने सूची जारी होने के बाद कहा था, “तेज गेंदबाजी अनुबंध देने के लिए भारत द्वारा बहुत ही अच्छा कदम. मैं उसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, खासकर उमरान मलिक का नाम उस सूची में देखकर. कोई भी टीम, जो विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनना चाहती है, उसे गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों को विकसित करना होगा.”

गौरतलब है कि आकाश दीप, विजयकुमार विशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास पेसर अनुबंध है.

यह भी पढ़ें – अपनी ही टीम से सम्मान खो बैठेंगे हार्दिक पांड्या – इरफान पठान

मयंक यादव ने IPL 2024 में अब तक किया है शानदार प्रदर्शन

21 साल के मयंक यादव ने इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत युवा पेसर ने दोनों ही मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध भी लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.