kohli rohit ipl 2023
'कोहली और रोहित अब टी20 क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं'

युवा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jayswal) ने एक विशेष पारी खेली, जिसने उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिलाई. 21 वर्षीय ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (13 गेंद में) दर्ज किया और मौजूदा आईपीएल में उन्होंने अब तक 12 मैचों में 575 रन बनाए हैं. दूसरी ओर, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 12 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों पर 103* रन बनाए.

यह भी पढ़ें | BCCI punishes Rajasthan Royals opener after the team’s nine-wicket win over KKR

इन दोनों क्रिकेटरों की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर कटाक्ष किया है. इसका कारण यह है कि हाल ही में दोनों की स्ट्राइक रेट के लिए काफी आलोचना की गई थी. ऐसे में करीम ने कहा कि टी20 क्रिकेट रोहित या कोहली खेलने की शैली से “आगे बढ़ गया” है.

सबा करीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब कोई जायसवाल और SKY (सूर्यकुमार यादव) की बल्लेबाजी देखता है, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि T20 क्रिकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ गया है!!”

यह भी पढ़ें | यशस्वी जायसवाल का शतक रोकने के लिए KKR के सुयश शर्मा ने की घटिया हरकत, फैंस ने लगाई लताड़