MS Dhoni
पूर्व भारतीय दिग्गज ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे

सोमवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रनों से पराजित कर दिया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुक्सान पर 218 रन ही बना पाई.

यह भी पढ़ें – IPL 2023, RCB vs CSK: क्या रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार का मुख्य कारण?

227 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अर्धशतक जड़े. मैक्सी ने 36 गेंदों में 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 76 रन बनाए, जबकि फाफ ने 33 गेंदों में 62 रन ठोंके. उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 126 रनों की साझेदारी निभाई. एक समय आरसीबी का स्कोर 12.1 ओवर में 141 रन पर तीन विकेट था. कुछ समय बाद, मेजबानों को 36 गेंदों में 68 रन की जरूरत थी, जबकि उनके 6 विकेट शेष थे, लेकिन मैक्सवेल और फाफ के आउट होने के बाद आरसीबी के अन्य बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

वहीं, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावकर का मानना है कि सीएसके आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रहा, क्योंकि स्टंप के पीछे धोनी थे.

यह भी पढ़ें | KL Rahul’s baffling decision led to LSG’s defeat against PBKS – Ex-player launches an attack on Lucknow’s captain

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए 73 साल के सुनील गावस्कर ने कहा, “जब एमएस धोनी टीम की अगुवाई कर रहे होते हैं, तो खिलाड़ी ज्यादा दबाव महसूस नहीं करते हैं. वह पूरी तरह से कूल हैं और इससे (टीम को) मदद मिलती है. वे हर परिस्थिति का सामना शांति से करते हैं और कभी नहीं बहकते.”

उन्होंने आगे कहा, “हां, जब वे (खिलाड़ी) कैच छोड़ देते हैं या मैदान छोड़ देते हैं, तो वे (धोनी) उन्हें घूरते हैं, लेकिन कभी दबाव में नहीं लाते. यही कारण है कि सीएसके अधिक बार मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर बाहर निकल आता है.”

YouTube video

RR vs LSG Dream 11 Team | Rajasthan vs Lucknow Dream Team | IPL 2023 | Match Prediction |