Ab De Villiers and Virat Kohli 2024
डी विलियर्स ने भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के महान बैटर विराट कोहली की प्रशंसा की.

दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के महान बैटर विराट कोहली की प्रशंसा की और कहा कि वह अब तक क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं.

वर्तमान समय में कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 10 मुकाबलों में 147.49 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बटोरे हैं. दाएं हाथ के बैटर ने मौजूदा सीजन में 46 चौके और 20 छक्के लगाए हैं.

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए डी विलियर्स ने कहा कि वह कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों से तंग आ गए हैं. पूर्व प्रोटियाज़ कप्तान ने कहा कि विराट आईपीएल में ‘अविश्वसनीय’ रहे हैं.

यह भी पढ़ें – ‘यह नया सैमसन है’, टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलने के बाद संजू के पिता ने जताई खुशी

40 साल के डी विलियर्स ने कहा, “विराट कोहली अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेल रहे हैं. यह बहुत लंबे समय से चल रहा है और मैं अब इससे तंग आ चुका हूं. मैं यह कहने के लिए निराश हूं. कोहली अब तक खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. शानदार क्रिकेट का खेल. वह आईपीएल में अविश्वसनीय हैं, वह आरसीबी के लिए एक निश्चित भूमिका निभाते हैं और मेरे पास बहुत सारे डेटा-आधारित पंडित हैं, जो इस खिलाड़ी की आलोचना करते रहते हैं, जब आपको वास्तव में खेल का ज्ञान नहीं होता है. आपने क्रिकेट के कितने खेल खेले हैं, आपने कितने आईपीएल शतक बनाए हैं?”

विराट कोहली ने किया आलोचकों का मुंह बंद!

यह भी पढ़ें – ICC T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, मार्श बने कप्तान, स्मिथ का कटा पत्ता

मालूम हो कि गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आरसीबी के पिछले मैच के दौरान, कोहली ने अपनी तेज-तर्रार 70* रनों की पारी खेली और बेंगलुरु की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने स्ट्राइक रेट को लेकर हाल की बहस को खारिज कर दिया.

कोहली ने 44 गेंदों में 159.09 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 70 रनों की अपनी नाबाद पारी में, लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल के एक सीज़न में सर्वाधिक बार 500 से अधिक रन बनाने के मामले में दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. कोहली और वॉर्नर दोनों ने एक आईपीएल सीज़न में सात बार 500 या उससे अधिक रन का आंकड़ा पार किया है.