faf maxwell

सोमवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रनों से पराजित कर दिया.

सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुक्सान पर 218 रन ही बना पाई.

यह भी पढ़ें | ‘एक-दो बार चलता है लेकिन रोज नहीं’ हार के बाद नितीश राणा ने गेंदबाजों पर निकाली भड़ास

पीली जर्सी वाली टीम के लिए डिवॉन कॉनवे और शिवम दुबे ने तूफानी अर्धशतक जड़े. डिवॉन ने 45 गेंदों में 6 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 83 रन बनाए, जबकि दुबे ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उनके अलावा अजिंक्य रहाणे (37), मोइन अली (19*), अंबाती रायुडू (14), रवींद्र जडेजा (10) ने भी आहा रन बनाए.

वहीं, आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, विजय कुमार, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें | KL Rahul’s baffling decision led to LSG’s defeat against PBKS – Ex-player launches an attack on Lucknow’s captain

दूसरी तरफ, 227 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अर्धशतक जड़े. मैक्सी ने 36 गेंदों में 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 76 रन बनाए, जबकि फाफ ने 33 गेंदों में 62 रन ठोंके. उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए. उनके अलावा दिनेश कार्तिक (28), शाहबाज़ अहमद (12) और सुयश प्रभुदेसाई (19) ने अपनी टीम को जिताने का बखूबी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

वहीं, सीएसके के लिए तुषार देशपांडे को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले, जबकि और मथीसा पथीराना को 2 विकेट हासिल हुए. आकाश सिंह, महीश तीक्षाना, मोइन अली को 1-1 विकेट मिले.

क्या रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार का मुख्य कारण?

20 ओवर में 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे. वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी 36 गेंदों में 76 रन ठोंके. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 3 चौके लगाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 126 रनों की साझेदारी निभाई. एक समय आरसीबी का स्कोर 12.1 ओवर में 141 रन पर तीन विकेट था. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल को महीश तीक्षाना ने अपना शिकार बनाया, लेकिन थोड़ी देर बाद फाफ भी चलते बने. उन्हें मोईन अली ने आउट किया. इस दौरान टीम का स्कोर 14 ओवर में 159 रन था. एक समय मेजबानों को 36 गेंदों में 68 रन की जरूरत थी, जबकि उनके 6 विकेट शेष थे, लेकिन मैक्सवेल और फाफ के आउट होने के बाद आरसीबी के अन्य बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

हालांकि, दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 28 रन की पारी खेली, जबकि सुयश प्रभूदेसाई ने भी 11 गेंदों में 19 रन बनाए. मफर वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. इससे पहले आरसीबी के गेंदबाजों ने सीएसके के बल्लेबाजों से खूब पिटाई खाई जहां डिवॉन कॉनवे ने 45 गेंदों में 83 रन बनाए, शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 52 रन बटोरे, अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों में 37 रन जड़े और आरसीबी के हाथों से जीत की नैया छूट गई.