punjab kings wasim
IPL 2022: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज क्रिकेटर ने छोड़ा टीम का साथ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से ठीक दो दिन पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लगा है. टीम के बल्लेबाजी कोच और पूर्व भारतीय (Indian) दिग्गज ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

43 साल के जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म के गाने ‘अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना’ की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा कि पंजाब किंग्स टीम का धन्यवाद. साथ ही उन्होंने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अनिल कुंबले और उनकी टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं.

याद हो कि पंजाब किंग्स ने साल 2019 में वसीम जाफर को बतौर बल्लेबाजी कोच अपनी टीम के साथ जोड़ा था. वहीं, इस टीम के मुख्य कोच पूर्व भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जबकि गेंदबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के डेमियन राइट हैं, जबकि फील्डिंग कोच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जोंटी रोड्स हैं.

यह भी पढ़ें | SA vs IND: विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज किया ये अनचाहा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि पंजाब की यह टीम अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. हालांकि, पंजाब किंग्स साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस दौरान उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a comment