दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने पहली पारी में 35 रन बनाए तो दूसरी इनिंग में 18 रनों का योगदान दिया. ऐसे में उनके लिए यह बेहद निराशाजनक बात रही कि वे इस साल भी एक भी शतक नहीं लगा पाए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली पिछले दो सालों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब वे दो सालों में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए.
यह भी पढ़ें | हर्षा भोगले ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टी20 इलेवन, बाबर आजम को नहीं दी जगह
33 साल के कोहली ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियार की बार करें तो उन्होंने अपना डेब्यू साल 2008 में किया था, जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2008 से 2019 के बीच अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 70 शतक ठोंके, लेकिन आखिरी दो साल से उनका बल्ला खामोश है.
अगर कोहली के आखिरी साल के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने साल 2020 में 24 पारियों में 36.60 की औसत से 842 रन बनाए. इस दौरान भारतीय कप्तान ने 7 अर्धशतक लगाए. इतना ही नहीं, विराट के लिए 2021 में भी कठिन समय रहा. इस साल उन्होंने 30 पारियों में 37.07 की औसत से 964 रन बनाए, जिसमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.