Virat Kohli
सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, फैंस ने GOAT की लिस्ट में किया शामिल

टीम इंडिया (India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शुक्रवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच सकते हैं. वे विंडीज टीम के विरुद्ध तीनों प्रारूपों में मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें महज 15 रनों की ज़रुरत है.

33 साल के कोहली ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ अब तक 76 मुकाबलों में 59.73 के औसत से 3584 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, एलेन बॉर्डर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 मुकाबलों में 3598 रन बटोरे हैं.

इस मामले में शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं. उन्होंने विंडीज के विरुद्ध 66 मुकाबलों में 4120 रन बनाए हैं. ऐसे में कोहली के पास फिलहाल कैलिस को पीछे छोड़ने का मौका तो नहीं होगा, लेकिन वे बॉर्डर को पीछे छोड़ सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि कोहली पिछले दो सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. अगर विराट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियार की बार करें तो उन्होंने अपना डेब्यू साल 2008 में किया था, जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2008 से 2019 के बीच अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 70 शतक ठोंके, लेकिन आखिरी दो साल से उनका बल्ला खामोश है.

Leave a comment