virat kohli test
इंटरनेशनल क्रिकेट सर्किट में पिछले करीब एक दशक से विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली।

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्वीकार किया कि वे शतक बनाने के लिए बेताब थे और इसने उनके जीवन को थोड़ा जटिल बना दिया था.

34 साल के विराट कोहली ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “होटल के रूम से बाहर निकलने के बाद हर कोई मुझसे शतक की मांग कर रहा था. यह आपके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होता है और यह हर समय आपके दिमाग में चलता रहता है.”

कोहली ने आगे कहा, “लेकिन यह क्रिकेट की सुदरता है, जो पिछले काफी समय से चली आ रही है. इन जटिलताओं का सामना करना और इन चुनौतियों से पार पाना, जैसा कि इस खेल में हुआ, बेहद शानदार अनुभव है. फिर इससे आपको आगे बढ़ने का अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलता है और क्रिकेट का और अधिक आनंद लेना शुरू करते हैं.

यह भी पढ़ें – ‘मेरा इंतजार खत्म हुआ’, कोहली ने 3 साल… 4 महीने… 20 दिन बाद टेस्ट में जड़ा शतक

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अहमदाबाद में खेले गए चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक था. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. विराट ने अब अपने टेस्ट शतकों का सूखा समाप्त कर दिया है. कोहली ने 241 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने महज 5 चौके जड़े. टेस्ट में कोहली 41 पारियों और 3 साल से अधिक के इंतजार के बाद पहली बार तिहरे आंकड़े तक पहुंचे. उन्होंने 186 रन बनाए.

विराट कोहली कितने साल के हैं?

34

Leave a comment