sunil gavaskar sarfaraz khan
'स्लिम खिलाड़ी चाहियें तो फेशन शो में जाओ', सरफराज की अनदेखी पर गावस्कर ने सेलेक्टर्स को सुनाई खरी खोटी

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबई के युवा बैटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अनदेखी करने के लिए चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली भारतीय चयन समिति की कड़ी आलोचना की है. सरफराज घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में सरफराज ने मुंबई के लिए शानदार शतक जड़ा. यह मौजूदा संस्करण में उनका तीसरा शतक है, जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वे अभी तक 13 सेंचुरी लगा चुके हैं. ऐसे में कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने घरेलू सर्किट में बल्ले से शानदार फॉर्म के बावजूद टीम से सरफराज की अनदेखी पर अपनी निराशा व्यक्त की है.

अब गावस्कर ने 25 साल के बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा है कि चयनकर्ता अगर “स्लिम और ट्रिम लड़के” चाहते हैं, तो उन्हें मॉडल चुनना चाहिए. आपको बता दें कि सरफराज को नहीं चुने जाने को लेकर उनकी शारीरिक फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे.

यह भी पढ़ें – गिल ने बताया अपने उस कोच का नाम, जिसने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया

73 साल के सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, “वह शतक लगाने के बाद भी फील्ड से बाहर नहीं रहता है. वह वापस मैदान में आता है और सभी को बताता है कि वह क्रिकेट के लिए फिट है. यदि आप सिर्फ स्लिम और ट्रिम लड़के ही तलाश रहे हैं, तो फिर आपको किसी फैशन शो में जाना चाहिए और वहां से कुछ मॉडल लाकर उन्हें बैट और बॉल थमाना चाहिए.”

गावस्कर ने आगे कहा, “इसके बाद उन्हें टीम में शामिल कर लें. आपके पास सभी शेप और साइज के क्रिकेटर हैं. साइज के हिसाब से मत जाइए. रनों और विकेटों के हिसाब से चुनना चाहिए.”

बता दें कि सरफराज पिछले तीन रणजी सीजन में अभी तक 2441 रन बना चुके हैं. इसके बावजूद भी भारतीय क्रिकेट चयन समिति उनकी अनदेखी करती दिखाई दे रही है.

Also Read: | There are many players with more kilos than Sarfaraz Khan – Venkatesh Prasad blasts chief selector Chetan Sharma and BCCI

सरफराज खान कितने साल के हैं?

25

YouTube video

11 साल बाद रोहित और विराट की होगी घर वापसी – वीडियो

Leave a comment