kohli rohit test
कोहली और रोहित टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की कगार पर, दिल्ली टेस्ट में लिखेंगे नया अध्याय

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 52 रनों की जरूरत है.

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने बताया, क्या है उनका सबसे बड़ा सपना?

दाएं हाथ के बैटर से पहले अन्य पांच बल्लेबाजों, सचिन तेंदुलकर (34357 रन), कुमार संगकारा (28016 रन), रिकी पोंटिंग (27483 रन), महेला जयवर्धने (25957 रन) और जैक्स कैलिस (25534 रन), ने यह कारनामा किया है. गौरतलब है कि सभी पांचों खिलाड़ी अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह चुके हैं.

इस बीच, कोहली घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने से 141 रन दूर हैं. वहीं दूसरी ओर, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा घर में 2000 टेस्ट रन पूरे करने से 120 रन दूर हैं.

यह भी पढ़ें – No big players talk to him, and he would stand in a corner – BCCI official shows Chetan Sharma his real place

रोहित के टेस्ट करियर में हाल ही में भारी वृद्धि देखी गई. बल्लेबाज इस साल सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में रहा है. वह नागपुर टेस्ट में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे, जबकि कोहली क्रिकेट की दुनिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं.

कोहली और रोहित कौन सी टीम के खिलाड़ी हैं?

भारत

Leave a comment