Ravichandran Ashwin Jasprit Bumrah icc ranking
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है.

लखनऊ: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. अश्विन के मौजूदा समय में 853 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो पहले पायदान पर काबिज हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में, जिसमें भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस दिग्गज गेंदबाज ने 6 विकेट हासिल किए थे. पहली पारी में उन्होंने 21 ओवर में 68 रन देते हुए 3 विकेट लिए, जबकि दूसरी इनिंग में भी उन्होंने 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. अपने इसी प्रदर्शन की वजह से 37 वर्षीय ने अपना स्थान बरकरार रखा है.

टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा मौजूद हैं, जिनके 851 प्वाइंट्स हैं और वे अश्विन से मात्र 2 प्वाइंट पीछे हैं. इसके अलावा भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने एक पायदान की छलांग लगाई है और वो 825 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले बुमराह पांचवें पायदान पर मौजूद थे. तो वहीं टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं और उनके 754 रेटिंग अंक हैं. इसके अलावा जडेजा टेस्ट क्रिकेट के ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी पहले स्थान पर मौजूद हैं. टेस्ट क्रिकेट की बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-10 में भारत के कुल 3 खिलाड़ी शामिल हैं.

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें, तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप पर मौजूद हैं, जिनके 854 रेटिंग अंक हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 832 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. रूट ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 में एक ही खिलाड़ी मौजूद है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस रैंकिंग में 767 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाने का इनाम मिला है, उन्होंने दो पायदान की छलांग लगाई है और सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नुकसान झेलना पड़ा है. इससे पहले वो 11वें स्थान पर मौजूद थे और अब वे एक स्थान खिसककर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.