Jasprit Bumrah bowling ind 2024
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह इंग्लिश टीम के बैजबॉल की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. दाएं हाथ के पेसर ने कहा कि मेहमानों के इस (आक्रामक) अंदाज़ की वजह से उन्हें ढेर सारे विकेट लेने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें – इरफान पठान ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले ‘वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में लौट आए हैं’

बता दें कि जब से जो रूट के कप्तानी से हटने के बाद बेन स्टोक्स ने टेस्ट टीम की कमान संभाली है, तब से इंग्लैंड के टेस्ट प्रारूप में खेलने के दृष्टिकोण में बदलाव आया है. इंग्लैंड ने ज्यादातर टीमों पर दबदबा बनाया है और उन्होंने पिछले साल घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ कराई थी.

द गार्डियन के साथ एक साक्षात्कार में बुमराह ने कहा, “मैं वास्तव में बैजबॉल शब्द से संबंधित नहीं हूं, लेकिन वे सफल क्रिकेट खेल रहे हैं और विपक्षी टीमों पर आक्रामक रुख अपनाकर विश्व को दिखा रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का एक और नया स्वरुप है.”

उन्होंने आगे कहा, “एक गेंदबाज के रूप में लगता है कि यह मुझे खेल में बनाए रखता है. अगर वे यह रुख अपनाते हैं और तेजी से खेलते हैं, तो वे मुझे थकाएंगे नहीं. इससे मुझे ढेर सारे विकेट मिल सकते हैं. मैं हमेशा इस बारे में सोचता हूं कि मैं चीजों का उपयोग अपने लाभ के लिए कैसे कर सकता हूं.”

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

बुमराह ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और वह इस दौरान शानदार लय में नज़र आए थे. उन्होंने 2 मुकाबलों में 3.19 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए थे. प्रोटियाज़ के विरुद्ध दो मैचों की श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के बाद बुमराह ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार भी जीता.

गौरतलब है कि इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें – Can India beat England without Virat Kohli? A SWOT Analysis Of Both Teams