Babar Azam pak vs nz
वह इस फॉर्मेट में 3500 रन पूरे करने वाले केवल चौथे बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का कहना है कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए वे उत्सुक हैं. बता दें कि पाकिस्तानी टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है, जहां पर उन्हें 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

बता दें कि विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह शान मसूद को टेस्ट टीम का नया कैप्टन नियुक्त किया गया है. कंगारुओं के खिलाफ आजम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और अगर उन्हें सीरीज जीतना है, तो इस बार भी उनके बल्ले से रन निकलना बहुत ही आवश्यक है. इस सीरीज से लियोन ने उनके बारे में बड़ा बयान दिया है और उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान इस पर अपनी राय दी है.

उन्होंने कहा, “बाबर आजम के खिलाफ खेलना बहुत खुशी की बात है लेकिन ये बड़ी चुनौती भी होने वाली है. उनकी नजरों में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं खासकर स्पिन के खिलाफ. वे एक क्लास खिलाड़ी हैं और सभी प्रकार के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन प्लेयर हैं. पाकिस्तानी टीम में कुछ सुपरस्टार खिलाड़ी हैं और आजम अपनी टीम के नंबर वन हैं. उन्होंने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेला था और इस वजह से एक बड़ी चुनौती होने वाले हैं.”

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने आगे कहा कि “अगर वे ईमानदारी से कहें तो उनके अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है और वे इसे लेकर उत्साहित भी हैं. पर्थ में खेलना उन्हें पसंद है और पाकिस्तान के खिलाफ ये एक अच्छी चुनौती होने वाली है.”

दरअसल, बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.38 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें पिछले साल कराची में 196 रनों की खेली गई पारी भी शामिल है. ये पारी ड्रॉ कराने में मददगार साबित हुई थी. तो वहीं दूसरी तरफ नाथन लियोन ने अब तक आजम को 5 बार ऑउट कर चुके हैं और अब आने वाली श्रृंखला में इन दोनों को आमने सामने देखना दिलचस्प होने वाला है.