Virat Kohli
टी20 विश्व कप से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना क्यों है टीम इंडिया के लिए खुशखबरी?

ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने भारतीय (Indian) धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है. वॉटसन ने कोहली को दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज करार दिया है. उन्होंने कहा है कि कोहली ने सभी फोर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वे बेस्ट हैं.

41 साल के शेन वॉटसन ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, “मैं हमेशा कोहली को बेस्ट कहूंगा, क्योंकि उन्होंने हर फॉर्मेट में एक रेंज बनाकर रखी है, जब भी वह भारत के लिए मैदान पर उतरते हैं, तो एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है और वह इसे कायम रखते हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी. तो बेशक, विराट कोहली नंबर एक पर हैं.”

बता दें कि विराट कोहली फिलहाल ब्रेक पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि, उन्हें 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले टी20 एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. यह भी सच है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज अपने समय के सबसे खराब दौर से गुज़र रहे हैं. उन्होंने पिछले ढाई सालों से एक भी शतक नहीं बनाया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ने वाले कोहली ने अपनी आखिरी सेंचुरी साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाई थी.

उन्होंने अपने आखिरी शतक के बाद 18 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 और 38 आईपीएल मैच खेल लिए हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी सैकड़ा नहीं निकल पाया है. हालांकि, उन्होंने कई अर्धशतक जड़े, लेकिन वे उन पारियों को तीन अंकों में परिवर्तित नहीं कर पाए हैं. कोहली अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार आलोचकों का शिकार बन रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कब 71वां शतक जड़कर आलोचकों का मुंह बंद करते हैं.

यह भी पढ़ें – ‘कोहली बहुत जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे’, दिग्गज कोच का बयान

Q. विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक किस के खिलाफ बनाया था?

A. बांग्लादेश के

Leave a comment