Rohit Sharma
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अब शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं.

लखनऊ: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अब शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. तो वहीं कुछ खिलाड़ी जैसे संजू सैमसन और विराट कोहली बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे. भारतीय टीम कल ही मुंबई एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुकी थी. टीम इंडिया के उड़ान भरने से पहले का एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन को कप्तान रोहित का पैर छूते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें ‘वो वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह हैं’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

दरअसल, ये विश्व कप यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला चरण भारत अमेरिका में खेलेगा और इसके लिए तमाम खिलाड़ियों का पहला जत्था भारत से जा चुका है. खिलाड़ियों को विदा करने और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए एयरपोर्ट पर तमाम फैंस मौजूद थे. इसी कड़ी में एक छोटा प्रशंसक भी टीम इंडिया के कप्तान को शुभकामनाएं देने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद था. उस छोटे से प्रशंसक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उसने सभी का दिल जीत लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित न्यूयॉर्क के लिए निकल रहे थे और तभी वहां पर एक प्रशंसक मौजूद था. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन रोहित के पैर छूता है और उन्हें विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देता है. इसके अलावा कुछ और भी बच्चे वहां पर मौजूद होते हैं, जो भारतीय कप्तान के साथ तस्वीर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यहाँ पर देखें वीडियो-

बता दें कि मार्की टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का पहला जत्था न्यूयॉर्क के लिए निकल चुका है, जिसमें रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. तो वहीं संजू, विराट और रिंकू सिंह जैसे प्लेयर्स बाद में अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे. इसके अलावा दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में लंदन में मौजूद हैं और वो भी बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे. कोहली ने कुछ निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी और बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया था.

वर्ल्ड कप में 5 जून को अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम

मेन इन ब्लू इस विश्व कप में 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलती हुई दिखाई देगी. तो वहीं वो अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 9 जून को न्यूयॉर्क में ही अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी.

यह भी पढ़ेंबुमराह या मलिंगा नहीं! नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज