Fakhar Zaman
जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने फखर जमान से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने पत्रकार को करारा जवाब दिया.

लखनऊ: पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अजान खान अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए काफी आलोचना की जा रही है और इसी कड़ी में जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने फखर जमान से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने पत्रकार को करारा जवाब दिया. बता दें कि रिपोर्टर का कहना था कि आजम को टीम में सिफारिश के दम पर चुना गया है, न कि उनकी प्रतिभा की वजह से. इस सवाल पर जमान बुरी तरह से भड़क उठे और खरी खोटी सुना डाली.

यह भी पढ़ें ‘वो वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह हैं’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बता दें कि मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी-20आई सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला में आजम अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाए हैं और ये मेन इन ग्रीन के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. विकेटकीपर बल्लेबाज को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में शामिल किया गया है और टीम के लिए फिलहाल उनकी फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी आलोचना हो रही है और इसी सवाल पर फखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.

पत्रकार ने सवाल किया कि अनफिट आजम खान को उनकी प्रतिभा नहीं बल्कि सिफारिश के दम पर चुना गया है. इस पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने करारा जवाब दिया और उन्होंने कहा कि “अगर टीम आपको चुननी होगी तो आजम को मत चुनना. ये टीम हेड कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान बाबर आजम ने चुनी है. आपने अभी जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, वो एक खिलाड़ी के लिए अपमानजनक है. आपको इस बात को देखने की जरूरत है कि आजम ने टीम में अपनी जगह किस तरह से बनाई है. उन्होंने सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी कारण चुना गया है.”

जमान ने आगे कहा कि “आप इस बात को लेकर थोड़ी जानकारी इकट्ठा करें कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए कितना संघर्ष किया है. मैं आपको भी ये कह सकता हूं कि आप यहां पर सिफारिश पर आए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से पहले किसी खिलाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.”

इंटरनेशनल क्रिकेट में आजम खान का निराशाजनक प्रदर्शन

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 25 वर्षीय अपने बल्ले की प्रभावशीलता छोड़ने में कामयाब नहीं हुए है. उन्होंने 10 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए थे. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 की बेहद साधारण औसत के साथ मात्र 88 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन रहा है.

यह भी पढ़ेंबुमराह या मलिंगा नहीं! नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज