MS Dhoni csk
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल खेल लिया है. इस सवाल का जवाब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया है.

लखनऊ: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल खेल लिया है. इस सवाल का जवाब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया है. बता दें कि 18 मई 2024 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में धोनी ने आईपीएल में अपनी आखिरी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने इस मैच में 13 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली, जो सीएसके को प्लेऑफ तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं थे क्योंकि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें‘ड्रेसिंग रूम में उनकी क्लास लगानी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो IPL के लिए अच्छा नहीं होगा’, इरफान पठान ने क्यों दिया ऐसा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में चेन्नई का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो गया. इसके बाद से अब फैंस के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या एमएस ने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया है. ऐसी उम्मीद है कि माही शायद ही अब इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन आखिरी फैसला पूर्व सीएसके कप्तान को ही लेना है. हालांकि, उन्होंने इसको लेकर अब तक आधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं दिया है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से बातचीत के दौरान विश्वनाथन ने इसको लेकर बड़ी जानकारी दी है.

उन्होंने कहा, “ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एमएस ही दे सकते हैं. देखिए हमारे लिए बस हमेशा ही जरुरी रहा है कि हमने धोनी द्वारा लिए गए फैसलों का सम्मान किया है. हमने इसे पूरी तरह से उनके ऊपर छोड़ दिया है और आप जानते हैं कि उन्होंने उचित समय पर सभी फैसले लिए हैं और इसकी घोषणा की है. मुझे उम्मीद है कि वो अगले सीजन सीएसके के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये मेरी और प्रशंसकों की राय और उम्मीदें हैं.”

बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान 42 वर्षीय ने चेन्नई के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभाई. इस सीजन धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी और वे सिर्फ एक खिलाड़ी जे तौर पर खेल रहे थे. इस सीजन माही ने अच्छी बल्लेबाजी की और अंत के ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स लगाए. धोनी ने आईपीएल 2024 में कुल 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 220.55 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 161 रन बनाए.

यह भी पढ़ें ‘CSK के खिलाफ इस तरह जश्न मानकर आप IPL नहीं जीत सकते’, अंबाती रायुडू ने उड़ाया RCB का मजाक