मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक
सिराज और उमरान को देशद्रोही कहने वालों को मिला मुंहतोड़ जवाब

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक नया विवाद शुरू हो गया है। नागपुर पहुंचने के बाद होटल में प्रवेश करते समय टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने स्वागत तिलक लगवाने से इनकार कर दिया। अब इस पूरे वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इन खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जब टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल में एंट्री करते हैं, तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) तिलक लगवाने से इनकार कर देते हैं। यही नहीं, टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन भी तिलक लगाने से मना कर देते हैं।

कुछ लोग इसे मामले को धार्मिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। सुदर्शन टीवी के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने स्वागत में माथे पर टीका नहीं लगवाया। वह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तानी टीम के खिलाड़ी हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के बाद भी वह अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं।”

सुरेश के इस ट्वीट का जवाब वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, “अगर आप लोग सिराज जैसे राष्ट्रवादी बन सकते हैं, तो बन जाएं। इससे भारत एक बेहतर जगह बन जाएगी। सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लहरा रहा था और पूरे भारत को गर्व था। नफरत मत फैलाओ। अगर आप सोशल मीडिया पर लाइक्स के लिए यह कर रहे हैं, तो यह आपका व्यक्तित्व दिखाता है।”

ईशान किशन ने शुभमन गिल को मारा थप्पड़ – VIDEO

YouTube video

Leave a comment