AUS vs WI 2024 spectator catch
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20आई मैच पर्थ में खेला जा रहा है.

लखनऊ: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20आई मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इस मुकाबले का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दर्शक ने कैच पकड़ लिया है. हालांकि, दर्शकों द्वारा कैच पकड़ना कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मैदान में मौजूद फैंस कैच पकड़ते हुए नजर आए हैं. यहां तक कि हर मुकाबले में ऐसी घटना देखने को मिलती है लेकिन इस मुकाबले का कैच कुछ खास है.

बता दें कि विंडीज की तरफ से युवा खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान रदरफोर्ड ने एक छक्का लगाया, जो स्टैंड में गया. ये शॉर्ट बॉल थी, जिस पर उन्होंने लेग साइड की तरफ छक्का लगाया. इस दौरान स्टैंड में मौजूद दर्शक एक हाथ में ड्रिंक लेकर उसे पी रहे थे तभी गेंद उनके पास गई और उन्होंने दूसरे हाथ से इस कैच को पकड़ लिया. हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने वे जो कुछ पी रहे थे उसे बंद नहीं किया और इसके बावजूद भी उन्होंने कैच पकड़ लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वहां पर मौजूद फैंस भी उनके इस कैच को देखकर हैरान रह गए. इस वीडियो पर अब प्रशंसक भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि “इन्हे इसके लिए मेडल देना चाहिए”. तो वहीं एक फैन ने इस कैच को देखते हुए पाकिस्तानी टीम को ही ट्रोल कर दिया. उन्होंने लिखा, “पाकिस्तानी फील्डर्स के लिए ये एक सपना जैसा है.” यहाँ पर कुछ फैन्स की प्रतिक्रिया है-

अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस जीतकर विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 79 रनों के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद मेहमान टीम ने वापसी की और 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. इस दौरान हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने बेहतरीन बैटिंग की और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.

रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले. उनके अलावा रदरफोर्ड ने भी अपने टी-20आई क्रिकेट के करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी का ही नतीजा रहा कि वेस्टइंडीज की टीम 200 के स्कोर के पार पहुंच सकी. कैरेबियन टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. इस दौरान रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जैंपा के एक ही ओवर में 28 रन जड़ दिए.

इस मुकाबले में जैम्पा काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 65 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया.

डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

इस मुकाबले में ओपनिंग करते हुए अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया. वे पूर्व कप्तान एरोन फिंच के बाद कंगारू टीम के लिए टी-20आई क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सिर्फ फिंच ने ही ये कारनामा किया था. एरोन ने अपने टी-20 करियर के दौरान 3132 रन बनाए थे. इस मुकाबले में 37 वर्षीय ने बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्होंने 49 गेंदों पर 81 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले. ये उनके टी-20आई करियर का 26वाँ अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने पहले मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी.