David Warner aus vs wi 2024
वे ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

लखनऊ: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले जा रहे तीसरे टी-20आई मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस सीरीज में फिलहाल कंगारू टीम ने अजेय बढ़त बना रखी है और पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी. तीसरा मैच जीतकर वे विंडीज का क्लीन स्वीप करना चाहेंगे.

वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टी-20आई क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने ये कारनामा किया था. फिंच ने 103 मैचों में 34.29 की औसत से 3120 रन बनाए हैं. अब उनकी इस लिस्ट में डेविड भी शामिल हो गए हैं. तीसरे मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 102 मैच खेलते हुए 33.59 की औसत से 3001 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं.

कंगारू टीम के लिए टी-20आई क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं, जिन्होंने 103 मैचों में 30.83 की औसत से 2405 रन बनाए हैं. इसी के साथ वो तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. हालांकि, तीन हजार रन बनाने की लिस्ट में सिर्फ दो ही खिलाड़ी शामिल है.

अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस जीतकर मेहमान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 79 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को 220 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.

आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने लगाया अर्धशतक

इस मुकाबले में रसेल और रदरफोर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. दोनों ने विषम परिस्थितियों में बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 200 के पर पहुंचाया. रसेल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244.83 का रहा. तो वहीं रदरफोर्ड ने 40 बॉल पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली और कैरेबियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए और कंगारुओं को 221 रनों का लक्ष्य दिया है.