David Warner aus vs wi 2024
डेविड वार्नर ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

लखनऊ: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20आई सीरीज का अंतिम मुकाबला पर्थ में खेला गया. इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है और इस खास लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बता दें कि विंडीज के खिलाफ इस श्रृंखला में वॉर्नर शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है.

तीसरे मैच में डेविड ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 81 रन बनाए. ये उनके टी-20 करियर का 26वाँ अर्धशतक है. तो वहीं 37 वर्षीय ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए टी-20 क्रिकेट में 109वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. इस फॉर्मेट में सबसे अधिक बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 110 बार ये कारनामा किया है. तो वहीं वॉर्नर भी अब उनसे एक कदम ही पीछे हैं.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट का नाम आता है, जिन्होंने 99 बार ये कारनामा किया है. तो वहीं पाकिस्तान के स्टार बैट्समैन बाबर आजम भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं, जिनके बल्ले से 92 बार 50 से अधिक का स्कोर निकला है. डेविड वॉर्नर के ओवरऑल टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 368 मैच खेले हैं, जिसमें 37 की औसत और 139.98 की स्ट्राइक रेट से 12033 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 101 अर्धशतक, जबकि 8 शतक निकले हैं. तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 135 रन रहा है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले मैच में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. उस मुकाबले में उन्होंने 36 बॉल पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की धुंआधार पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला था और वे 22 रन बनाकर ऑउट हो गए थे लेकिन तीसरे मैच में अनुभवी खिलाड़ी ने फिर से एक अर्धशतक जड़ दिया.

तीसरे टी-20आई मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

तीसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन कंगारू गेंदबाजों ने शुरू में शानदार गेंदबाजी की और विंडीज के 79 रनों पर पांच विकेट झटक लिए. हालांकि इसके बाद स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने मेहमान टीम की वापसी कराई. दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया. इन दोनों ही प्लेयर्स की बल्लेबाजी का नतीजा रहा कि वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया को अंतिम टी20 मैच में 37 रनों से हराया.

रसेल ने 29 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनके अलावा रदरफोर्ड ने भी अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 40 बॉल पर नाबाद 60 रन बनाए और अपनी टीम को 220 के स्कोर तक पहुंचाया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी और मुकाबला 37 रनों से हार गई. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इस श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है क्योंकि उन्होंने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी.

विंडीज के लिए स्पिनर रोस्टेन चेज ने बेहतरीन बॉलिंग की उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 19 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए. चेज ने वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने भी 4 ओवर में 31 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ उनकी टीम ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाया.